ख़ूबसूरत है वोह दिल,
ख़ूबसूरत हैं वोह जज्बात,
जो किसी का एहसास करें..
ख़ूबसूरत है वोह एहसास,
जो किसी के दर्द में दवा बने...
ख़ूबसूरत हैं वोह बातें,
ख़ूबसूरत हैं वोह आंखें,
ख़ूबसूरत हैं वोह आंसू,
जो किसी के दर्द को महसूस करके बह जाए...
ख़ूबसूरत हैं वोह हाथ,
जो किसी को मुश्किल वक़्त में थाम लें...
ख़ूबसूरत हैं वोह कदम,
ख़ूबसूरत है वोह सोच
जो किसी के लिए अच्हा सोचे..
ख़ूबसूरत है वोह इन्सान,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें