Posts

Showing posts from October, 2012

एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को :- चलो में बताऊँ क्या, कोन और क्यों हो तुम ?

Image
एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को :- चलो में बताऊँ क्या, कोन और क्यों हो तुम ? प्रेमिका प्रेमी से :- में तुम्हारे लिए क्या, कोन, क्यों  हु ? प्रेमी हाथ पकड़ कर :- चलो में बताऊँ क्या, कोन और क्यों हो तुम, मेरे लिए मेरी दुनिया हो तुम, छू कर जो गुजरी वोह हवा हो तुम, मेने जो मांगी वोह दुआ हो तुम, करे मुझ को जो रोशन वोह दीपक हो तुम, दिल ये कहे मेरा जिया हो तुम, किया मैंने महसूस वोह एहसास हो तुम, मेरे होंटों की प्यास हो तुम, मेरे बाँहों की आस हो तुम, मेरी नज़र की तलाश हो तुम, मेरी ज़मीन का आकाश हो तुम, मेरे सितारों की रोशनी हो तुम, मेरी जिंदगी का करार हो तुम, मेने जो चाहा वो प्यार हो तुम, मेरे इन्तजार की राहत हो तुम, 

Chikni chameli चिकनी चमेली पर एक मजेदार शायरी

चिकनी चमेली पर एक मजेदार शायरी  नजर मिली तब वो अकेली थी, दोस्ती हुई तो वो सहेली थी, प्यार हुवा तो वो पहेली थी , दुसरे के साथ भाग गयी तब पता चला - वो उस शहर की चिकनी चमेली थी ...

हिंदी शाएरी :- एक आशिक को प्यार का इंतजार अभी भी है ।

Image
हिंदी शाएरी : हिंदी शाएरी उसके इकरार का इंतजार है मुझे, जाने क्यों उस से इतना प्यार है मुझे, ऐ खुदा कब आयेगा वो हसीं पल ? जब वो कहेगा तुमसे प्यार है मुझे,,,

Ek Swal : एक सवाल :- लड़किया अपने दुपट्टे को लडको के सामने आने के बाद ही क्यों ठीक करती है ?

Image
Ek Swal : एक सवाल :- लड़किया अपने दुपट्टे को लडको के सामने आने के बाद ही क्यों ठीक करती है ? लाधुराम चुनाराम से  :- बता  लड़किया अपने दुपट्टे को लडको के सामने आने के बाद ही क्यों ठीक करती है ? चुनाराम :- क्योकि लुटेरों को देखकर ही तो दौलत की हिफाजत का ख्याल आता है ?

Cricket Par Chutkula :-क्रिकेट पर चुटकुला :- कोई वन डे या 20-20 करवा लो

Image
Cricket Par Chutkula :-क्रिकेट पर चुटकुला :- कोई वन डे या 20-20 करवा लो  लाधुराम की माँ की तबियत खराब चल रही थी । जब अस्पताल ले गया तो डॉक्टर ने कहा "दो -तीन टेस्ट होंगे" लाधुराम चिंता जताते हुए बोला :- इनकी उम्र टेस्ट की नहीं है डॉक्टर शाहब कोई वन डे या 20-20 करवा लो ।

Mast Jokes Chutkule मस्त जोक्स चुटकुले :- माँ क्या टाटा सुमो लेकर गयी है

Image
Mast Jokes Chutkule मस्त जोक्स चुटकुले :-  माँ क्या टाटा सुमो लेकर गयी है लाधुराम की माँ मर गयी । एक आदमी बोला :- काकी मुझे भी ले जाती अपने साथ । इतने में दो-चार और बोले :- काकी मुझे भी ले जाती। लाधुराम गुस्से में बोला चुप हो जावो कमीनो :- " माँ क्या टाटा सुमो लेकर गयी है ?"

Chutkule hi chukule in hindi चुटकुले ही चुटकुले :- लगता है जेल हो गयी, शायद कार का ड्राइवर मर गया |

Image
चुटकुले ही चुटकुले एक आदमी की कार से मोर टकरा के बेहोश हो गया । कार का मालिक मोर को घर ले गया , उसे पिंजरे में रखा, उसे दाना-पानी दिया, मोर को खुछ देर बाद होश आया, इधर उधर देखा और सोचने लगा । लगता है जेल हो गयी, शायद कार का ड्राइवर मर गया।

Majedar hindi Chutkula Chutkule Jokes

Image
चुटकुलो का सबसे बड़ा संग्रह Majedar hindi Chutkula Chutkule Jokes मजेदार चुटकुले :-  एक खूबसूरत लड़की ने घर का कुछ सामान अपनी गली के लड़के से मंगवाया । लड़का जब सामान लेने गया तो 50 रुपए कम पड़ गए ! तो उसने अपने पास से दे दिए, घर लौट के लड़का बोला - 50 रुपए कम पड़ गए थे,  मैने अपने पास से दे दिए | लड़की ये सुनकर बोली : "आई लव यू" . . . लड़का : "कमीनी ज्यादा चालाकी मत दिखा, चल 50 रुपए निकाल, तेल लेने गया तेरा आई लव यू "" | 2. पति : कल मेरे सपने में एक लड़की आयी , वाह क्या लड़की थी ? पत्नी :- अकेली आयी होगी ? पति :- तुमको कैसे पता ? पत्नी :-  उसका पति मेरे सपने में जो आया था । 3. पिता - "आज रात जब तुम अपनी मां से मिलने जाओगी तब उन्हें यह लिफाफा दे देना और कहना चूंकि अब तुम 18 की हो गयी हो यह मेरा आखिरी चेक है‚ जो तुम्हारे लिए मैं भेजता था। फिर वहां रूकना और उनका चेहरे का रंग देखना।" पुत्री - "ठीक है।" -- बाद में -- पुत्री - "मम्मी‚ पापा ने यह चेक तुम्हें देने को कहा है। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें बता द...

Online Internet Se Kamayi ओनलाइन कमाई :अब घर बैठे कमावो हजारो रुपये ।

Image
Online Internet Se Kamayi ओनलाइन कमाई :अब घर बैठे कमावो हजारो रुपये । आप सभी को पता होगा की यू ट्यूब एक विश्वसनीय वेबसाइट है और ये खुद के साथ आपको भी कमाने का मोका दे रही है । यू ट्यूब अब आपके ओरिजनल वीडियो को ऑनलाइन उपलोड और प्रचार कर, उससे होने वाली कमाई में आपको हिस्सा देने जा रही है। यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए यूजर्स को सबसे पहल पहले http://www.youtube.com/partners पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एप्लाई करना होगा। यूजर्स को इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने वीडियो अपलोड करना होगा। यू ट्यूब की टेक्निकल कमेटी ऑरीजनलिटी और क्वालिटी का परीक्षण करेगी। विडियो अपलोड करने से पहले यू ट्यूब के नियमो को समझे । इसके बाद वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापन का हिस्सा यूजर्स को दिया जाएगा। अगर आपको इससे संबंधित किसी भी सहायता के यहाँ क्लिक करे । और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे ।

दर्द भरी शायरी हिंदी में :- Aakhir Ye Pyar Itna Nadan Kyu Hai :-आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है ?

Image
दर्द भरी शायरी हिंदी में :-1. दिल मे दर्द ना दबाएँ रख, यहॉ आ और मूझसे बात कर, सूजी आंखें कह रही है तेरी, तू भी जागी है कल रात भर.... गुलसन है अगर सफ़र जिंदगी का, तो इसकी मंजिल समशान क्यों है ? जब जुदाई है प्यार का मतलब, तो फिर प्यार  वाला हैरान क्यों है ? अगर जीना ही है मरने के लिए, तो जिंदगी ये वरदान क्यों है ? जो कभी न मिले उससे ही लग जाता है दिल, आखिर ये दिल इतना नादान क्यों है ?

Hindi me pyar par shayri aur shayriya :- हिंदी में प्यार पर शायरी और शायरिया

Image
Hindi Me Pyar Par Shayri Aur Shayriya :- हिंदी में प्यार पर शायरी और शायरिया  1 गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नहीं होती, सच्चे प्यार में कही तन्हाई नहीं होती, मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त, प्यार के ज़ख्म की कोई दवा नहीं होती,,,,,, 2 फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना दोस्ती का, ये रिश्ता हमेशा यूँही बरक़रार रखना , बिछड़ जाये कभी आप से हम, आँखों में हमेशा हमारा इन्तजार बनाये रखना,,,, 3 प्यार ने ये कैसा तोहफा दे दिया, मुझको गमो ने पत्थर बना दिया,  तेरी यादों में ही कट गयी ये उम्र, कहता रहा तुझे कब का भुला दिया,,, 4 प्यार की गाड़ी में कभी पेट्रोल नहीं होता, प्यार के सफ़र में कभी पंचर नहीं होता, प्यार तो वो गाड़ी है... जिसमे तीसरी सवारी नहीं होती । 5 वादों पर वो ऐतबार नहीं करते, हम ज़िक्रे मोहोब्बत सरे बाज़ार नहीं करते , डरता है दिल उनकी रुसवाई से, और वो सोचते है की हम उन्हें प्यार नहीं करते !! 6 कस्ति...

Ek Damdar Majedar Shayri in hindi : एक दमदार मजेदार शायरी

Image
Ek Damdar Majedar Shayri in hindi : एक दमदार मजेदार शायरी हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था ? मेरी हड्डी वहाँ टूटी, जहाँ हॉस्पिटल बन्द था | मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला, उसका पेट्रोल ख़त्म था | मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया, क्योंकि उसका किराया कम था | मुझे डॉक्टरों ने उठाया, नर्सों में कहाँ दम था ? मुझे जिस बेड पर लेटाया, उसके नीचे बम था | मुझे तो बम से उड़ाया, गोली में कहाँ दम था ? और मुझे सड़क में दफनाया, क्योंकि कब्रिस्तान में फंक्शन था |

Dil ko chhune wali Shayri, Shayriya:- खूबसूरत दिल को छूने वाली तीन शायरिया

Image
Dil ko chhune wali Shayri, Shayriya:- खूबसूरत दिल को छूने वाली तीन शायरिया 1 नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना, अगर काम पड़े तो याद करना | मुझे तो आदत है आपको याद करने की, अगर हिचकी आए तो माफ़ करना | 2 ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है कभी दूर तो कभी क़रीब होते है | दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है | 3 एक मुलाक़ात करो हमसे इनायत समझकर, हर चीज़ का हिसाब देंगे क़यामत समझकर, मेरी दोस्ती पे कभी शक ना करना, हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर |

Hindi Funny Shayri : हिंदी मजेदार शायरी :- नहीं करती थी प्यार ..तो मुझे बताया होता..

Hindi Funny Shayri : हिंदी मजेदार शायरी :- नहीं करती थी प्यार ..तो मुझे बताया होता "" नहीं करती थी प्यार तो, मुझे बताया होता .. गौर फरमाइएगा  नहीं करती थी प्यार तो, मुझे बताया होता.. बुला के पार्क में यु धोखे से, अपने भाइयो से तो ना पिटवाया होता !!!

Hindi Shayri : हिंदी शायरी :- धीरे-धीरे तेरे प्यार का दर्द कम हुवा...

Hindi Shayri : हिंदी शायरी :-  धीरे-धीरे तेरे प्यार का दर्द कम हुवा ... धीरे-धीरे तेरे प्यार का दर्द कम हुवा ... ना तेरे जाने का गम हुवा .. लोग पूछते है हमारे प्यार की दास्तान ... कह देता हु एक फ़साना था जो ख़तम हुवा...

Hindi shayari, जोक्स हिन्दी शायरी, शायरी हिन्दी मै, हिंदी शायरी, बेस्ट

Image
World's Largest Collection Of Hindi shayari, हिन्दी शायरी, शायरी हिन्दी मै, हिंदी शायरी, बेस्ट हिन्दी लव सायरी, प्यार शायरी, हिन्दी शायरी, Hindi font shayari, shayari in hindi font Love Dosti sad Shayari shayri in hindi : शायरी हिन्दी मै : मै आपके प्यार में खुछ ऐसा कर जाऊंगा.. :   1. मै आपके प्यार में खुछ ऐसा कर जाऊंगा, बन कर खुशबू हवा में बिखर जाऊंगा, भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना.. साँस लोगे तो में दिल में उतर जाऊंगा.. 2. ज़िन्दगी इम्तिहान का दूसरा नाम है, कभी हार कभी जीत इसके दो रंग है, ज़िन्दगी से गीला शिकवा क्या करना, तुझ जैसा दोस्त हर घडी अगर संग है.... 3. उनके आने से ज़िंदगी मे रौनक आ जाए, मेरे उजडे गुलिस्तां मे महक सी छा जाए, कोई उनको बताए, वो हमारे लिये क्या है, उनके बिना क्या जीना, अच्छा है मौत आ जाए.... 4. औरों की तरह जिन्दगी जीने वालों मे से हम नही, दीवानों की भिड मे गुम होने वालों मे से हम नही, थाम लेगा हाथ जरूर कोई राह चलता मुसाफिर, जहां मे ईस मस्ताने आशिक़ के दीवाने कम नही.... 5 ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना ये दोस्ती...

Hindi shayri : हिंदी शायरी :- कोन कहता है, की वो प्यार नहीं करते ?

हिंदी शायरी :- कोन कहता है, की वो प्यार नहीं करते ? वोह आते तो है, पर समय से नहीं... वो चलते तो है, पर मन से नहीं ... कोन कहता है की वो प्यार नहीं करते ? करते तो है वो , पर हम से नहीं ...

New hindi shayri :- जानते हुए की ये बेवफाई है, न जाने फिर भी ये प्यार क्यों होता है ?

ज़ख़्म की बात नहीं है, न जाने दर्द क्यों होता है ? धोखे की बात नहीं है, न जाने विश्वास क्यों होता है ? जानते हुए की ये बेवफाई है, न जाने फिर भी ये प्यार क्यों होता है ?