पहले दिन पति ने ऑफिस से फोन किया – “कहां हो ?”
पत्नी – “घर पर …”
पति – “घर पर हो तो मिक्सी चलाओ …”
पत्नी ने मिक्सी चलाकर उसकी आवाज़ फोन पर पति को सुनाई – “गरर र ..गर्र…”
दूसरे दिन पति ने फिर फोन किया …पति - “कहां हो ?”
पत्नी – “घर पर …”पति – “घर पर हो तो मिक्सी चलाओ …”
पत्नी ने फिर मिक्सी चलाई - “गरर र ..गर्र…”
तीसरे दिन पति ने फोन नहीं किया बल्कि चेक करने के लिए सीधा घर पहुँच गया, वहाँ जाकर पाया कि पत्नी घर पर नहीं थी |
नौकरानी से पूछा तो उसने बताया – “मेमसाब तो आपके ऑफिस जाने के बाद ही चली गईं थीं … पर साहब एक बात समझ मेंनहीं आई कि साथ में मिक्सी ना जाने क्यों ले गईं ???”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें