तपते दिन के बाद सुनहरी रात जरूर होगी,
चान्द सितारो के साथ तुम्हरी बात जरूर होगी,
कभी दिल की आवाज से पुकारो तुम किसी दोस्त को,
अपने दोस्ती की कसम, फ़िर मुलाकात जरूर होगी....
2.
नयी है ये दोस्ती, नया है ये हमसफर,
नया है ये जसबा और नयी है ये डगर,
किस अनजाने मोड पे मिल जाए कोई,
किसी को क्या पता, किसी को क्या खबर....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें