जवानी के दर्द --- जवानी उम्र ही ऐसी होती है
जवानी उम्र ही ऐसी होती है कि… मोहल्ले की किसी भी लड़की की शादी हो जाए तो… लगता है कि मेरे साथ धोखा हो गया…!!
-----------------
मुहब्बत की इस हसीं दिलकशी में दीवाने तो आखिरी अंजाम भूलते हैं,
ज़हन में इस तरह बसा अक्स तेरा आईना देख अब अपना नाम भूलते हैं..!!