बेस्ट हिंदी शायरी बेस्ट हिंदी शायरी love shayari best hindi shayari
मत पूछो कि किस तरह से चल रही है ज़िन्दगी,
उस दौर से गुजर रहे है जो गुजरता ही नहीं,
अपने हालात का खुद एहसास नहीं है मुझको,
लोगों से सुना की परेशान हूँ आजकल..!!
......................
दूर निगाहों से बार बार जाया न करो,
दिल को इस कदर तड़पाया न करो,
तुम बिन एक पल भी जी न सकेंगे,
यह एहसास बार बार दिलाया न करो..!!
......................
बहुत रोये वो हमारे पास आ के जब एहसास हुआ,
उन्हे अपनी ग़लती का ।
चुप तो करा देते हम,
अगर चेहरे पे हमारे कफ़न ना होता..!!
.......................
जिन्दगी ज़ख़्मो से भरी हे,
वक्त को महरम बनाना सीख लो ।
हारना तो है मौत के सामने,
फिलहाल जिन्दगी से जीतना सीख लो..!!
उस दौर से गुजर रहे है जो गुजरता ही नहीं,
अपने हालात का खुद एहसास नहीं है मुझको,
लोगों से सुना की परेशान हूँ आजकल..!!
......................
दूर निगाहों से बार बार जाया न करो,
दिल को इस कदर तड़पाया न करो,
तुम बिन एक पल भी जी न सकेंगे,
यह एहसास बार बार दिलाया न करो..!!
......................
बहुत रोये वो हमारे पास आ के जब एहसास हुआ,
उन्हे अपनी ग़लती का ।
चुप तो करा देते हम,
अगर चेहरे पे हमारे कफ़न ना होता..!!
.......................
जिन्दगी ज़ख़्मो से भरी हे,
वक्त को महरम बनाना सीख लो ।
हारना तो है मौत के सामने,
फिलहाल जिन्दगी से जीतना सीख लो..!!