मजेदार कहानियां चुटकुले -
एक बार एक आदमी अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया...बीवी: मेरे बाल देखो...मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो....मैं अभी तक गाऊन में हूँ और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती...
क्या सोच के तुमने अपने दोस्त को घर बुला लिया...मुझसे बिना पूछे .....बोलो ?
पति: क्योंकि, जानू ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था.. मैंने कहा पगले पहले एक डेमो तो देख ले।।
![]() |
शराबियों के मजेदार किस्से -
रास्ते में मोड़ पर एक वृद्ध भिखारी ने आवाज़ दी।
सवेरे से भूखा हूँ बेटा, कुछ दया करो।
मेरा दिल भर आया और मैंने अपने नास्ते के लिए रक्खा चिप्स का पैकेट बैग से निकालकर उस वृद्ध भिखारी को दे दिया और आगे बढ़ने लगा।
तभी भिखारी ने मुझे आवाज दी।
वैसे तो मुझे जल्दी थी पर उसके आवाज देने पर मैं रुक गया और पलटकर उसके पास आया।
वृद्ध भिखारी ने मुझे स्नेह से देखा और अंदर की चोर पाकेट से 140/-रुपये निकालकर मेरी हथेली पर धर दिए।
मैं हकबका कर बोला: बाबा ये क्या!
वृद्ध भिखारी ने ममतापूर्ण स्वर में कहा: बेटा! तुमने इतने प्यार से मुझे नमकीन का पैकेट दिया तो मेरा भी मूड बन गया।
बस सामने की वाइन शॉप से एक क्वार्टर ला दो।
भगवान् तुम्हारा भला करेंगे।।
पति-पत्नी के मजेदार किस्से -
एक सज्जन की तबियत अचानक ख़राब हो गयी ,तत्काल उन्होंने अपने डॉक्टर को बताया।डॉक्टर ने बहुत बारीकी से उनका मुआयना किया और आखिरकार बहुत संजीदगी से बोला, " मुझे बेहद अफ़सोस के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि आपकी हालत बहुत नाज़ुक है और आप महज 12 घंटे के मेहमान हैं। "
उन सज्जन के तो छक्के ही छूट गए। डॉक्टर इतना तजुर्बेदार था, जहीन था, नामी गिरामी था, काबिल था कि उसके निदान पर शक भी नहीं किया जा सकता था।
" सिर्फ 12 घंटे ? " उसने फिर से पुछा ।
" हाँ " डॉक्टर गंभीर स्वर में बोला, " अगली सुबह देखना आपको नसीब नहीं होगा। "
सज्जन तत्काल अपने घर पहुंचे ,अपनी बीवी को ये बुरी खबर सुनाई और बोले कि अब उनकी आख़िरी ख्वाहिश ये थी कि वो अपनी जिंदगी के बाकी बचे कुछ घंटे अपनी हसीन तरीन बीवी से प्यार भरी बातें करते हुए गुजारें।
पत्नी ने सहमति में सर हिलाया।
दोनों बैठ कर प्यार मोहब्बत की बातें करने लगे।
3 बजे के लगभग जब पत्नी को नींद आने लगी तो वो सोने के लिए बोली,
पर पति ने मना कर दिया! अंत में पत्नी दुखी होकर बोली...
"अब सो भी जाओ, तुमने तो सबेरे उठना नहीं, मैंने तो उठना है ना ।
सनी देओल 'गदर मूवी" के मजेदार किस्से -
पाकिस्तान के स्कूल में मास्टर जी पढ़ा रहे थे।
मास्टर जी - बेटे बताओ हमारे पकिस्तान में पानी की इतनी कमी क्यों हे ?
जुम्मन - मास्टरजी अब्बु बताते हे की हमारे देश में एक ही हैंडपंप हुआ करता था। जिसे भारत से आऐ
हुए तारा सिंह (सनी देओल ) ने उखड़ दिया था, बस तभी से पानी की बड़ी किल्लत है।
गांव के मजेदार किस्से -
बस में सवार हुआ।
एक घंटे बाद चाय पानी के लिए एक ढाबे के सामने बस रुकी और ड्राइवर भी चाय पीने चला गया।
वापस लौटा तो देखा कि गियर चेंज करने वाली रॉड गायब थी।
वो गुस्से से चिल्लाया---" यहाँ लगी रॉड किसने निकाली ? "
उसके पास की सीट पर बैठा वो देहाती आदमी बड़ी नम्रता से बोला-" साहब नाराज क्यों होते हो, रास्ते भर मैं कब से देख रहा हूँ कि, आप बस चलाते चलाते बार बार ये रॉड निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आप और परेशान ना हों
इसलिए मैंने ही रॉड निकाल दी। ये लो....!!! "
ड्राईवर अभी कोमा में है और होश आते ही फिर बेहोश होने की सम्भावना है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें