DailyMarketNews.in

Expert Financial Insights, Trading Tips, and Entertainment

romantic sms

पति- "सब्जी में नमक नहीं है !"￿
पत्नी - "वो क्या है न सब्जी थोड़ी जल गईं थी...."￿
पति - "तो सब्जी में नमक क्यो नहीं डाली?"￿
पत्नी - "हम लोग संस्कारी परिवार से हैं
'जले में नमक' नहीं छिडकते।

--------------



एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा
गया और Dead-बॉडी गिर गई..
लोग शराबी को पीटने लगे..
.
.
शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो..

jokes sms

पति -तुम मेरी फिल्म में काम करोगी...
पत्नी -हां करूंगी. क्या करना होगा?
पति -कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना...
पत्नी-फिल्म का नाम क्या है??
पति - गई भैंस पानी में .
Now rply.....
पत्नी -तुम मेरी फिल्म में काम करोगे???
पति -हां. क्या करना है?
पत्नी -बस घर जाना है फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है. ऐसा दो तीन बार करना है...
पति -ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है???
पत्नी -धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का.


---------------


लड़की- एक बात सुनो तुम मेरे
लिए क्या कर सकते
हो..?
लड़का- जो तुम कहो darling..!
लड़की- क्या चाँद ला सकते हो..?
लड़का गया और कुछ चीज़ छिपा कर लाया और
लड़की से कहा आँखे बंद करो और
वो चीज़ लड़की के हाथो में दी।
.
.
फिर लड़की से आँखे खोलने को कहा..
लड़की की आँखों में आंसू थे
क्योकि उसकी हाथो में एक आइना था जिसमे उस
लड़की का चेहरा नज़र आ रहा था..।
लड़की ने कहा - How Romantic
तुम मुझे चाँद
सा समझते हो..??
.
.
.
.
.
लड़का बोला- नहीं मैं
तो तुझे सिर्फ ये समझा रहा था जिस मुह से चाँद मांग
रही हैं. . वो थोबड़ा कभी आईने में
भी देखा था या नही..!


sms hindi whatsapp aarti

नया Whatsapp आरती

भीगी भीगी सडको पे में
"NET" का इंतेजार करू
धीरे धीरे "MOBILE" को
"INTERNET" के ही नाम करू

खुद को मै यु खो दू,
के "GOOGLE" पे भी ना मिलु
होले होले जिंदगी को
अब "WHATSAPP" के हवाले करू
Whatsapp रे
Whatsapp रे
तू मेरा सनम हुआ रे । 


-------------------------



एक कंजूस पति को करंट लगा..

पत्नी- आप ठीक तो हो ना?

कंजूस- मैं ठीक हूं.. तू मीटर देख, यूनिट कितना बढ़ा है।


funny jokes in hindi

पति- आज बाहर खाना खाएंगे ?

पत्नी- (ख़ुशी से) ठीक है मैं 2
मिनिट में ready होती हुँ.....

पति-ठीक है...  मैं बाहर चटाई
बिछाता हूँ |

--------------


अध्यापिका: बताओ सच्चा देशभक्त कौन होता है?
पप्पू: जो इंग्लिश टॉयलेट सीट पर भी इंडियन स्टाइल में बैठा हो।


-------------------


इस गर्मी में...साला चड्डी...
पहनने का मन नहीं
कर रहा है...
,
और सरकार
बोलती है...
हेलमेट पहनो...

hindi shayari

क्या नशा है इश्क आज तक समझ ना पाये हम,
उन नशीली आँखों में कहीं हो ना जाऐं गुम,
युँ तो इश्क समझ नहीं आता ना जाने क्या बला थी ये,
कि जुदा होने पे उनकी ये आँखे हो गई है नम..


-----------------


दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
 सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है,
हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है,
 और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है

-------------


मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की..
हम अपने हैं ये भूल ना जाना

sms love

बायफ्रेंड :- "तुमने मेरा फोन क्यों नहीं उठाया ?? "
गर्लफ्रेंड :- " अरे बाबा ....! ....अभी तो सोकर उठी हूं , मम्मी ने काफी लाकर दी है , वही पी रही हूं !! "
बायफ्रेंड :- " लेकिन आंटी तो बोल रही थी कि तुम बर्तन मांज रही हो !! "


------------------------




लड़की- आपका मोबाइल बहुत अच्छा है कितने का खरीदा?
लड़का - रेस में जीता
लड़की- कितने लोग थे रेस में?
लड़का- तीन... पुलिस वाला, मोबाइल शॉप का मालिक और मैं


friendship sms

मंजिलों से अपनी दूर ना जाना..
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना..
जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की..
हम अपने हैं ये भूल ना जाना

---------------------------------------


खुश किस्मत होते है वो, जो तलाश बनते है किसी की,
वरना पसंद तो कोई भी किसीको भी कर लेता है..

sms jokes

गांव के लड़के का #IAS मे सलेक्शन हो गया..
Dj बज रहा था.. मिठाईयाँ  बंट रही थी..
लोग बधाईयाँ दे रहे थे..
इसी बीच दो ताउ आपस में बात कर रहे थे कि,..

"थोड़ो सो और पढ लेतो तो #पटवारी बण जातो...!!"

---------अगला चुटकुला --------

पत्नी :
" मेरे लिए सिर्फ इतना करो,
जाओ, जाकर शेर का शिकार करो।
मुझे शेर की खाल अपने ड्रॉइंगरूम में
लगाना है।
पति :
" अरे, ये कैसे संभव है ?
कोई दूसरा आसान काम बताओ। "
पत्नी : " ठीक है, तुम्हारे व्हाट्सप्प के मैसेजेस दिखाओ। "
पति :" शेर पट्टेदार चाहिए या सफ़ेद...??


hindi jokes whatsapp facebok

आजकाल के बालक पढ़ते टाइम
फेसबुक और व्हाट्सएप्प पे टाइमपास कर लेते हैं..
एक हम थे
जो कापी के कवर पे चढे अख़बार में लड़कियों की तस्वीरो पे मूँछ
बना-बना के गुज़ारा करते थे.


---------अगला चुटकुला -------

एक बच्चा गायब हो गया, किसी ने उसका फोटो व्हाट्सप्प पर डाल दिया कि बच्चे को ढूंढने के लिए फोटो फॉरवर्ड करें।

शाम को बच्चा वापस आ गया।
लेकिन आज एक साल हो गया और उसका फोटो अब भी फॉरवर्ड हो रहा है।
अब बच्चा बहुत परेशान है..

बच्चा जहाँ भी जाता है लोग उसे पकड़ कर उसके घर छोड़ आते हैं।


funny sms

कार में सरदार फैमिली जा रही थी

ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवाया



इंस्पेक्टर : " आज सुरक्षा दिवस है और आप सीट बेल्ट पहन कर गाडी चला रहे हैं "
" इसलिए आपको 5000 रूपये इनाम मिलता है "
" बताइए इन रुपयों का आप क्या करेंगे "

सरदार : " वो जी मैं !! इन पैसों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा जी "

इंस्पेक्टर : हहह

इतने में सरदार की मम्मी जी
" ओ जी !! ये तो पागल है शराब पीकर कुछ भी बकता है "

इंस्पेक्टर : हहह

इतने में कार में पिछली सीट पर सो रहे पापा जी जाग गए और पुलिस को देखकर बोले
" ले मैनू ते पहले ई पता सी "
" कि चोरी की गढी में हम लोग ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे "

इंस्पेक्टर : बेहोश

hindi sms

जब देर रात कोई टौंट मार के पूछता है.
"सोये नहीं.. अभी तक ऑनलाइन हो.. क्या बात है..?"
मन होता है की अपना सड़ता हुआ मोजा उसपे फेंक के कहूँ.
"होश में आ गधे.. तू भी तो ऑनलाइन है..!!"

-----------next joke------

बेहोश होकर गिर पड़ा आज
जब एक लड़की की स्कूटी के पीछे की लाईन
पर मेरी नजर पड़ी
उसपे लिखा हुआ था
महिला सरपंच की छोटी नणद।


------------next joke---------

"लड़की ने प्यार से लडके के सीने पर अपना सर
रखा और बोली :

जानू, आपका दिल कितना कुरकुरा है|

लडके : अरे पगली वो दिल नहीं ,जेब में विमल
की पुडिया है।

खायेगी?"

jokes in hindi

संता - जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा ।

बंता - बोल क्या इच्छा है तेरी ?


संता - मुझे 2 लाख रुपये चाहिए ।



-----------------next joke---------------------

टीटी : ये विकलांग लोगो का डिब्बा है.. इसमें क्यों सफर कर रहे हो?😠

आदमी : जी सर मेरे साथ ये है।

टीटी : ये तो आम है।😮

आदमी : जी हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है।

sms in hindi - सिगरेट का पैकेट

एक आदमी दुकान से सिगरेट का पैकेट ख़रीदा

उसमे वार्निंग पढ़ी- ''धूम्रपान आदमी को नपुंसक बना देता है।''

वो वापस दुकान पे गया और बोला- ये कौन सा दे दिया भाई वो कैंसर वाला ही देना।

Man will be man...

Comedy Jokes. हिंदी में कॉमेडी जोक्स, हिंदी चुटकुले Jokes in Hindi

‎वर्ष_2050‬ की सुर्खिया....

1 तारक मेहता ने पूरे किए 10000 एपिसोड!

2 पोपटलाल की पत्नी ने KBC में जीते 100 करोड़!

3 बिग-बॉस 43 का विजेता - ऐश्वर्या राय की बेटी!!

4 .मोदी ने किया 900 वाँ विदेशी दौरा !

5.रजनीकांत ‘धूम 18’ में नजर आएंगे।

6. जल्द रिलीज होगी ‘गोलमाल 15’।

7. पेट्रोल के दाम बढ़े, नई कीमत 984 रु. प्रतिलीटर।

8. शाहरुख खान की बेटी फिल्म ‘चीनी खत्म’ में अमिताभ बच्चन की हीरोइन।

9. सीआईडी ने पूरे किए 10 लाख एपीसोड।

10. माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया 20 सिम वाला मोबाइल। मोबाइल में 500जीबी मैमोरी, कैमरा-म्यूजिक के अलावा टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन की भी सुविधा।

11. भारत ने फीफावर्ल्डकप में ब्राजील को हराया।



12. सलमान खान बनने वाले हैं पिता।

13. नेपाल ने वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हराया।

14. सेट मैक्स चैनल का नाम बदलकर ‘सूर्यवंशम’ रखा गया।

15. राहुल गांधी ने अपने दिमाग को डाउनलोड कर एंटीवायरस से दुबारा स्कैन करवाया ।


Whattsapp Notification tips and tricks mute Notification

दोस्तों अगर आप ऑफिस में हैं या किसी और कारण से बिजी हैं तो कई बार ग्रुप चैट के नोटिफिकेशन बहुत इरीटेट करते हैं.. ऐसे में अच्छा हो कि इन्हें बंद कर दिया जाए। इसके लिए-
ग्रुप चैट खोलें, ग्रुप सब्जेक्ट को टैप करें तब ग्रुप इंफो स्क्रीन खुलेगी। यहां से म्यूट सिलेक्ट कर लें। कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं, यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
आप ग्रुप एडमिन को भी पर्सनल मेसेज कर फालतू के मेसेज भेजने वाले सदस्य के खिलाफ शिकायत भी कर सकते है या उसकी ग्रुप सदस्यता समाप्त करने का अनुरोध भी कर सकते है ।

निचे स्नैपशॉट के द्वारा भी समझाया गया है ...

Mute पर क्लिक करने के बाद में निचे वाली स्क्रीन दिखाई देगी।


समय चुने ।
Show Notification बॉक्स पर से टिक हटाये ।



Tags:- Whattsapp group mute irritation group Notification sound tone regular mute solution stop Whattsapp Notification unshow hide without delete without left group Whattsapp block chat message Notification

2100 बादल बरस जा।।

जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
दरख्तों तुम्हारा इम्तहान बाकी है...!

वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उन्हीं की आँखों में अब तक ईमान बाकी है..!!

बादलों अब तो बरस जाओ सूखी जमीनों पर,
किसी का मकान गिरवी है और किसी का लगान बाकी है...!!!


प्रार्थना करे की इस बार जोरदार बारिस हो...


Tips to enjoy life बेहतर जीवन के लिए 20 टिप्स

बेहतर जीवन के लिए 20 टिप्स :

1. प्रतिदिन 10 से 30 मिनट टहलने की आदत बनायें. टहलते समय चेहरे पर मुस्कराहट रखें।
2. प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट चुप रहकर बैठें।
3. पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा पुस्तकें पढ़ें।
4. 70 साल की उम्र से अधिक आयु के बुजुर्गों और 6 साल से कम आयु के बच्चों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें।
5. प्रतिदिन खूब पानी पियें।
6. प्रतिदिन कम से कम तीन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करें।
7. गपशप पर अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद न करें।
8. अतीत के मुद्दों को भूल जायें, अतीत की गलतियों को अपने जीवनसाथी को याद न दिलायें।
9. एहसास कीजिये कि जीवन एक स्कूल है और आप यहां सीखने के लिये आये हैं. जो समस्याएं आप यहाँ देखते हैं, वे पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं।
10. एक राजा की तरह नाश्ता, एक राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन और एक भिखारी की तरह रात का खाना खायें।
11. दूसरों से नफरत करने में अपना समय व ऊर्जा बर्बाद न करें. नफरत के लिए ये जीवन बहुत छोटा है।
12. आपको हर बहस में जीतने की जरूरत नहीं है, असहमति पर भी अपनी सहमति दें।
13. अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें।
14. गलती के लिये गलती करने वाले को माफ करना सीखें।
15. ये सोचना आपका काम नहीं कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं।
16. समय ! सब घाव भर देता है ।
17. ईर्ष्या करना समय की बर्बादी है. जरूरत का सब कुछ आपके पास है ।
18. प्रतिदिन दूसरों का कुछ भला करें ।
19. जब आप सुबह जागें तो अपने माता-पिता को धन्यवाद दें, क्योंकि माता-पिता की कुशल परवरिश के कारण आप इस दुनिया में हैं ।
20. हर उस व्यक्ति को ये संदेश शेयर करें जिसकी आप परवाह करते हैं ।

जो लोग 1947 से 1999 के बीच जन्मे है उनके लिए...

1947-1999 जन्मे लोग: एक अनमोल पीढ़ी

हम भाग्यशाली हैं कि हमने दोनों दुनियाओं का सबसे अच्छा अनुभव किया!

हम वो खास पीढ़ी हैं जिसने...

📚 कभी जानवरों की तरह भारी-भरकम बैग नहीं ढोया

🏡 अपने माता-पिता को हमारी पढ़ाई के लिए अपने कार्यक्रम नहीं बदलने पड़े

⚽ स्कूल के बाद सूरज डूबने तक खेलते रहे

👫 वास्तविक दोस्तों के साथ खेले, न कि वर्चुअल फ्रेंड्स के साथ

हमारा सुनहरा बचपन:

  • 🚰 नल का पानी पीकर भी स्वस्थ रहे - मिनरल वाटर की जरूरत नहीं थी
  • 🧃 एक ही गिलास से चार लोग गन्ने का जूस पीकर भी बीमार नहीं पड़े
  • 🍚 रोज मिठाई और चावल खाकर भी मोटे नहीं हुए
  • 🦶 नंगे पैर घूमने पर भी पैरों में कुछ नहीं होता था
  • 💊 स्वस्थ रहने के लिए सप्लीमेंट्स की जरूरत नहीं थी

हमारी सादगी भरी जिंदगी:

✂️ हम अपने खिलौने खुद बनाते थे

👨👩👧👦 ज्यादातर समय माता-पिता या दादा-दादी के साथ बिताया

👕 भाई-बहन एक जैसे कपड़े पहनना शान समझते थे

🏥 डॉक्टर हमारे पास आते थे, हम डॉक्टर के पास नहीं जाते थे

हमारी सामाजिक जिंदगी:

📱 मोबाइल, प्लेस्टेशन, इंटरनेट नहीं था, पर असली दोस्त थे

🏠 दोस्तों के घर बिना बताए जाते थे और उनके साथ खाना खाते थे

📅 मिलने के लिए अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं थी

हम एक अनोखी पीढ़ी हैं!

हम अंतिम पीढ़ी हैं जो अपने माता-पिता की सुनती है

और पहली पीढ़ी हैं जो अपने बच्चों की सुनती है

हम स्पेशल नहीं, पर LIMITED EDITION हैं!

और हम जनरेशन गैप का पूरा आनंद ले रहे हैं...

#1947_1999_पीढ़ी #सुनहरा_बचपन #Limited_Edition #जनरेशन_गैप

(यह पोस्ट उन सभी गर्वित लोगों को समर्पित है जिन्होंने दोनों युगों का सर्वश्रेष्ठ अनुभव किया!)

Welcome to DailyMarketNews.in

DailyMarketNews.in offers expert insights on financial markets, stock market analysis, option trading strategies, forex updates, commodity trends, loans, credit cards, and entertainment highlights. Enjoy actionable trading tips, investment strategies, loan advice, credit card options, government schemes, curated financial resources, inspirational stories, celebrity updates, plus engaging jokes and shayaris to keep you informed and entertained in finance and fun.

Learn More

Explore Our Categories

Menu

Curated financial tools, resources, and market updates.

Explore

Market Analysis

In-depth stock market analysis and updates on top-performing stocks.

Explore

Trading Tips

Actionable strategies for stocks, options, and forex trading.

Explore

Investment Guides

Proven strategies to build wealth through smart investments.

Explore

IPO Insights

Stay updated on upcoming IPOs and investment opportunities.

Explore

Forex Trends

Track forex market trends and get trading tips.

Explore

Commodity Markets

Insights into commodity trends and investment strategies.

Explore

Loans

Expert advice on finding the best loan options.

Explore

Credit Cards

Compare credit cards and learn smart usage tips.

Explore

Government Schemes

Discover government-backed financial schemes and subsidies.

Explore

Stories

Inspirational and informative stories in finance and beyond.

Explore

Entertainment

Celebrity updates and engaging entertainment content.

Explore

Jokes

Hilarious jokes to lighten your day.

Explore

Shayaris

Poetic shayaris to inspire and entertain.

Explore

Recent Posts

Back to Top