दोस्तों अगर आप किसी के फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चोरी करना चाहते हो तो कर सकते है पर आप हैक नहीं कर सकते है | । जिसका पासवर्ड आप चोरी करना चाहते हो, उसके कंप्यूटर के ब्राउज़र में जाये => फिर सेटिंग्स में जाये => फिर ऑप्शन में जाये => सेव्ड पासवर्ड में जाये => यहाँ आप उसके द्वारा सेव किये गए सभी पासवर्ड का पता लगा सकते हो चाहे वो जीमेल हो, या हॉटमेल, या याहूमेल, फेसबुक, सभी के पासवर्ड यही मिलेंगे ।
यह पासवर्ड इसमें तब सेव होता है जब कोई यूजर अपने अकाउंट में साइन इन होता है तो ब्रावज़र उसे पूछता है की पासवर्ड सेव करना है या नहीं । और जब यूजर उसे सेव करता है तो ये पासवर्ड "सेव्ड पासवर्ड" में जाकर सेव हो जाता है ॥
दोस्तों पर याद रहे की "किसी की भावनाओ को चोट नहीं पहुँचना" क्योकि वह आहत होकर कही आत्महत्या न कर ले और आप जेल में सड़े ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें